श्री चिड़ार समाज आज करेगा बाबा महाकाल की पालकी का पूजन
उज्जैन। वर्ष में एक बार दशहरा महापर्व पर फ्रीगंज आने वाली बाबा महाकाल की पालकी का पूजन आज श्री चिड़ार समाज द्वारा किया जाएगा।
सहसंयोजक दीपक धंधेरे एवं सचिन मगरे के अनुसार श्री चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति के तत्वावधान में आज 8 अक्टूबर मंगलवार शाम 5 बजे माधवनगर अस्पताल के सामने मंच के माध्यम से बाबा महाकाल की पालकी पर पुष्पवर्षा की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र गोईया, मोहन चंदेल ने अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों से आयोजन में शामिल होकर बाबा महाकाल की पालकी का पूजन करने का अनुरोध किया है।
सादर प्रकाशनार्थ