40 समाजसेवी रक्तदाताओं का अभिनंदन
उज्जैन। सामाजिक कार्यकर्ता मुर्तजाअली बड़वाहवाला के नेतृत्व में 40 समाजसेवी रक्तदाताओं का अभिनंदन सम्मान पत्र प्रदानकर एवं शाल ओढ़ाकर किया गया।
इस अवसर पर मशाल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अशरफ पठान, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, ताहिर मेहतपुर वाला, कासिम, मेहंदी, संजीव खन्ना, रवि प्रजापत, हेमंत, तारीख चौधरी, अशफाक पटेल, जमील लाला, अमजद पठान, बाबर खान, आजाद खान, जमील लाला, रईस खान, इकबाल उस्मानी, हाजी इकबाल नागोरी, हाजी इकबाल आदि मौजूद रहे। यह जानकारी रसीद शेख ने दी।