top header advertisement
Home - उज्जैन << पारंपरिक वेशभूषा में हुई पांचाल समाज की गरबा प्रतियोगिता

पारंपरिक वेशभूषा में हुई पांचाल समाज की गरबा प्रतियोगिता



उज्जैन। नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत पांचाल युवामंच द्वारा समाज की युवतियों व महिलाओं की पारम्परिक वेशभूषा में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
पांचाल युवा मंच अध्यक्ष विशाल पांचाल के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका आयुषी जायसवाल ने निभाई व अलग-अलग तीन वर्ग में टॉप फाइव  पुरस्कार वितरण किये गये। आरती व प्रसादी वितरण पांचाल युवा मंच के संरक्षक समाजसेवी राष्ट्रीय मंत्री हेमंत पांचाल व पांचाल युवामंच के उपाध्यक्ष समाजसेवी संजय पांचाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष रेखा पांचाल, युवामंच संरक्षक अरविंद पांचाल, समाज की प्रतिभा पंकज पांचाल, युवामंच के सदस्य सुनील, रत्नेश, राहुल, गुड्डू, आनंद, जितेंद्र, रवि, सागर, आकाश, हेमंत, धर्मेंद्र, दीपक, अंकित, गणेश, शुभम आदि समाजजन युवा साथी व महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी युवामंच सचिव सूरज पांचाल द्वारा दी गई।

Leave a reply