अखंड भारत की कामना लेकर निकाली चुनरी यात्रा
मां काली की भव्य झांकी के साथ ढोल नगाड़ों के साथ निकली यात्रा
उज्जैन। संस्था उज्जयिनी ग्रुप द्वारा गायत्री माता मंदिर से हरसिद्धि मंदिर तक 500 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। विभिन्न मार्गों से निकली यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तथा मंदिर पहुंचकर हरसिद्धि माता को 500 मीटर लम्बी चुनरी ओढाकर भारत में सुख शांति सम्रद्धि और अखंड भारत की कामना की। यात्रा में मां काली की भव्य झांक आकर्षण का केन्द्र रहीं तथा ढोल, ताशे, घोड़े, बग्घी बैंड बाजे के साथ 500 महिलाएं सहित करीब 1500 लोग शामिल हुए।
संयोजक आकाश मीणा ने बताया संस्था उज्जियनी नवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मां की आराधना में चुनरी यात्रा निकालकर मां को चुनरी अर्पित करता है। चुनरी यात्रा प्रतिवर्ष समाज और देश की सुख शांति के लिए निकाली जाती है और जिस भी कामना से मां को चुनरी अर्पित की जाती है वह कार्य पूर्ण होता है। इस बार चुनरी यात्रा के माध्यम से मां हरसिद्धि से प्रार्थना की है कि भारत में सुख शांति सम्रद्धि और अखंड भारत की कामना की। इस दौरान हनुमानजी अपने भगवान शंकर की आरती उतारते और कलिका माता और वैष्णवदेवी की प्रतिमा स्वरूप की झांकी निकाली गई। यात्रा में घोड़े-बग्घी और बैंड बाजों से सुसज्जित चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।