नवरंग डांडिया, अब पूरे झोन में फ्री स्टाईल डांडिया
बढ़ती भीड़ देखकर मंच हटाया-अब संपूर्ण शहरवासियों के लिए गरबा खेलने की हुई व्यवस्था
उज्जैन। कालिदास अकादेमी परिसर में आयोजित नवरंग डांडिया में उमड़े शहरवासियों को गरबों का आनंद देने हेतु पूरे परिसर को ही फ्री स्टाईल झोन में बदल दिया गया। यहां से मंच हटाकर अब यहां नवरात्रि के अंतिम दिनों में गरबा पूरे शहर के लिए आयोजित हो रहा है। वहीं बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट गरबा गर्ल के पुरस्कार भी प्रदान किये जा रहे हैं।
अध्यक्ष राम भागवत के अनुसार अतिथि के रूप में मौजूद आईपीएस अरविंद वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राहुल कटारिया, पार्षद प्रेमलता बेंडवाल, बिल्डर राकेश अग्रवाल, ओम पाटीदार आदि ने मां दुर्गा की महाआरती की। स्वामी मुस्कुराके द्वारा अनूठे संचालन से शहरवासियों को देर रात तक गुदगुदाया। संस्था के संस्थापक संरक्षक पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार, संस्था के सचिव लाला जागीरदार, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, उपाध्यक्ष राजेश जारवाल, मुकेश यादव, गोविंद सोलंकी, आशीष जैन, योगेश ठाकुर, आजाद ठाकुर, शैलेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, कुलदीप गेहलोत, वीरेन्द्र जाट, कन्हैयालाल वर्मा, महेन्द्र सोलंकी, प्रतीक पंकज भारती, संजय दिवटे संस्था के सभी पदाधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित नवरंग डांडिया में शामिल होकर धर्मलाभ लें और गरबों की मनमोहक प्रस्तुतियां देखें।