अंकपात पर होगा 101 फीट उंचे रावण का दहन
उज्जैन। दशहरे के दूसरे दिन 9 अक्टूबर बुधवार को अंकपात क्षेत्र में 101 फीट उंचे रावण का दहन किया जाएगा। इस मौके पर रंगारंग आतिशबाजी भी देखने को मिलेगी।
रावण दहन समिति के अध्यक्ष महंत महेश दास महाराज निर्मोही अखाड़ा ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अतिप्राचीन अंकपात रावण दहन समिति द्वारा ऐतिहासिक 101 फीट ऊंचे रावण का दहन रंगारंग आतिशबाजी के साथ किया जावेगा। रावण समिति के संचालक विशाल पांचाल के अनुसार यहां रावण दहन की परंपरा डेढ़ सौ वर्ष पुरानी है पूर्व में यह मिट्टी से बनाया जाता था और लोगों द्वारा इस पर पत्थर मारकर इसका दहन किया जाता था और शासन की तरफ से प्रतिवर्ष इसकी सहयोग राशि 5 रूपये दी जाती है।