top header advertisement
Home - उज्जैन << मधुमेह को ठीक से समझ लिया तो 80 प्रतिशत लोगों को इलाज की आवश्यकता नहीं

मधुमेह को ठीक से समझ लिया तो 80 प्रतिशत लोगों को इलाज की आवश्यकता नहीं


 

मधुमेह शिविर में 250 मरीजों की जांच कर दिया परामर्श

उज्जैन। मधुमेह को ठीक से समझ लिया तो 80 प्रतिशत लोगों को इलाज की आवश्यकता नहीं। यह वाक्य आश्चर्यजनक है लेकिन पूर्णतः सत्य है। 

यह बात लायंस क्लब उज्जैन सुरभि द्वारा वेदनगर स्थित आनंदधाम में आयोजित शिविर में चोइथराम हॉस्पिटल इंदौर के मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि यदि पहले ही दिन से बीमारी को ठीक से समझ लिया जाए एवं अपनी दिनचर्या, खानपान में बदलाव करके इस रोग को नियंत्रण में रखा जा सकता है। सिर्फ 20 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्हें इलाज की आवश्यकता होती है, इसमें भी 50 प्रतिशत ऐसे हैं जो मधुमेह के साथ पूर्ण स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। केवल 10 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जिन्हें इंसुलिन एवं स्पेशल इलाज की आवश्यकता होती है। संयोजक मिथलेश गर्ग ने बताया कि शिविर में मधुमेह के अलावा ब्लड प्रेशर, स्त्री रोग, नेत्र रोग, दंत रोग एवं आहार के बारे में भी जानकारी दी गई। क्लब अध्यक्ष करूणा त्रिवेदी ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. जी व्यास, डॉ. विमल गर्ग, डॉ. जितेन्द्र चौहान, डॉ. सतविंदर कौर सलूजा, डॉ. गायत्री अटल, डॉ. सपना बूंदीवाल, डॉ. पराग शर्मा, डॉ. मनु शर्मा दंत रोग ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में लगभग 250 मरीजों की जांच एवं परामर्श दिया गया। संचालन डॉ. रश्मि श्रीवास्तव ने किया एवं आभार क्लब सचिव रश्मि तपकिरे ने माना। शिविर में पार्षद संतोष व्यास, मीनल जोशी, संतोष गुप्ता, सरोज गौड़े, संध्या सक्सेना, मधु गुप्ता, प्रभा बैरागी ने अपनी सेवाएं प्रदान की। 

Leave a reply