अपंग आश्रम में 100 किलो गेहूं, बच्चों की कराई निःशुल्क जांच
लायंस क्लब उज्जैन विंग ने सेवा सप्ताह में वितरित की कपड़े की थैलियां-पॉलीथीन उपयोग नहीं करने का दिलाया संकल्प
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन विंग द्वारा 2 अक्टुबर से 8 अक्टुबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह के अंतर्गत पॉलीथिन मुक्त भारत के अभियान के तहत सब्जी मंडी एवं दुकानों पर कपड़े की थैलियां वितरित की गई एवं सभी से पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया गया। साथ ही अपंग आश्रम में 100 किलो गेहूं भेट किए गए तथा प्राथमिक बालक विद्यालय कार्तिक चौक स्कूल पर निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ केतन सेलवाडिया एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ निशिता सेलवाडिया द्वारा बच्चों का चेकअप करवाया गया। डॉ निशिता द्वारा बच्चों को दांतों की सफाई रखने सम्बन्धित जानकारी दी गई एवं सभी बच्चो को टूथब्रश वितरित किए गए। इस अवसर पर विशेष रूप से रीजन चेयर पर्सन सुभाषचन्द्र दुबे, रिजन सेकेट्री सुरेखा दुबे, पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर आंनद कांत भट्ट, अध्यक्ष आभा बांठिया, सचिव तरुणा जोशी, वीरबाला कासलीवाल, लता सामदानी, कांता बांठिया, रेखा गुप्ता, मंजू सुगंधी, शकुन सामरिया, कुसुम जैन, स्कूल प्रिंसिपल नीता व्यास, विद्या जोशी एवं क्लब के सदस्य मौजूद थे।