top header advertisement
Home - उज्जैन << खाराकुआ मंदिर पर नौ दिनी शाश्वती ओलीजी आराधना आज से

खाराकुआ मंदिर पर नौ दिनी शाश्वती ओलीजी आराधना आज से



ढाई सौ आराधक करेंगे आयम्बिल तप व विशिष्ट धार्मिक क्रिया, 24 घंटे में एक बार में उबला हुआ भोजन ग्रहण करेंगे
उज्जैन। खाराकुआ स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर पर नौ दिनी शाश्वती ओलीजी आराधना आज से प्रारंभ होगी जिसमें ढाई सौ आराधक अयांबिल तप व विशिष्ट धार्मिक क्रिया करेंगे। आराधक 24 घंटे में एक बार उबला हुआ भोजन ग्रहण करेंगे।
साध्वी हेमेन्द्र श्रीजी, चारुदर्शा श्रीजी महाराज की निश्रा में आज 5 अक्टूबर शनिवार से श्री शाश्वती नवपद ओली जी प्रारंभ होने जा रही है। जिसके लाभार्थी गोतमचंद, जम्बुकुमार, सुदीप, हर्षित एवं धींग परिवार रहेंगे। इस आराधना में 250 आराधक शामिल है जिसमें उज्जैन के अलावा अन्य शहरों से भी आराधक शामिल होंगे।

Leave a reply