top header advertisement
Home - उज्जैन << आज वेदनगर में मधुमेह शिविर

आज वेदनगर में मधुमेह शिविर



उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन सुरभि द्वारा मधुमेह शिविर का आयोजन आज शनिवार 5 अक्टूबर को वेद नगर स्थित आनंद धाम में किया जाएगा।
प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलने वाले इस शिविर में यूरिन शुगर, ब्लड शुगर, एसपीओ 2, आंखों की जांच, ब्लड प्रेशर, स्त्री रोग, पैरों की नसों की जांच के साथ ही आहार संबंधित जानकारियां दी जाएंगी। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक कर्नल डॉक्टर जी. व्यास, डॉ विमल गर्ग, डॉ गायत्री अटल, डॉ. सपना बूंदीवाल, डॉ पराग शर्मा, डॉ जितेंद्र चौहान अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। लायंस क्लब सुरभि अध्यक्ष करुणा त्रिवेदी, रश्मि तपकीरे, संयोजक मिथिलेश गर्ग, संदीप शर्मा, देव नायक आदि ने शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर लाभ लेने का अनुरोध आमजन से किया है।

Leave a reply