बाबा अब तो बहुत हो चुका कृपा करो बारिश रोको
अतिवृष्टि से परेशान किसान पूर्व मंडी अध्यक्ष के साथ पहुंचे बाबा महाकाल की शरण में
उज्जैन। पिछले 4 महीने से उज्जैन जिले एवं मालवा में लगातार हो रही भारी बारिश से जिले के किसानों की फसलें चौपट हो चुकी है। ऐसे में परेशान किसान प्रतिनिधि शुक्रवार को कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला के नेतृत्व में बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे तथा बाबा से प्रार्थना करते हुए इंद्रदेव से तत्काल वर्षा पर रोक लगाने की गुहार लगाई।
कृषि उपज मंडी समिति के सदस्य गणों के साथ अध्यक्ष एवं किसान प्रतिनिधियों ने बाबा महाकाल से कहा कि बाबा अब तो बहुत हो चुका कृपा करें वर्षा तत्काल बंद करवाने की कृपा करें, फसलें चौपट हो रही हैं, किसान परेशान है। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, पूर्व उपाध्यक्ष विक्रमसिंह पटेल, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रामसिंह जादौन, कृषक प्रतिनिधि रघुनंदन पाटीदार, शोभाराम मालवीय, दशरथ बाड़ोलिया, अशोक चौहान, किसान प्रतिनिधि डॉ राजेंद्रसिंह गोयल, कालूसिंह मोतीपुरा, दिलीप शर्मा, जगदीश शर्मा, लक्ष्मणसिंह सोलंकी, भगवानसिंह राठौर आदि मौजूद थे।