ये भगवा रंग पर पगड़ी पहनकर किया गरबा
फ्री स्टाईल में बढ़ती भीड़ नियंत्रण के लिए अब पास सिस्टम
उज्जैन। नवरंग डांडिया में गरबा कर रही बालिकाओं ने कालिदास अकादमी परिसर को भगवामय कर दिया, ये भगवा रंग पर पगड़ी पहनकर गरबा करने आई बालिकाओं ने ये भगवा रंग गीत पर जोरदार गरबा किया। वहीं फ्री स्टाईल गरबा झोन में भीड़ अत्यधिक बढ़ जाने के कारण यहां पास सिस्टम लागू कर दिया गया है ताकि भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके।
अध्यक्ष राम भागवत के अनुसार अतिथि के रूप में मौजूद उविप्रा पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, सुरेश गिरी, दीपक बेलानी, महेन्द्रसिंह बैस, प्रदीप पांडे आदि ने मां दुर्गा की महाआरती की। तत्पश्चात रंगारंग झिलमिलाती रोशनी के बीच बालिकाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कोषाध्यक्ष उमेश चौहान ने बताया कि फ्री स्टाईल की बढ़ती संख्या को देखकर पास सिस्टम जारी कर दिया गया है। क्रिश गिफ्ट गैलरी, चाय चस्का नानाखेड़ा पर उपलब्ध रहेंगे इसके अलावा संस्था सदस्यों से भी पास प्राप्त किये जा सकते हैं। स्वामी मुस्कुराके द्वारा संचालन किया गया। संस्था के संस्थापक संरक्षक पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार, संस्था के सचिव लाला जागीरदार, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, उपाध्यक्ष राजेश जारवाल, मुकेश यादव, गोविंद सोलंकी, आशीष जैन, योगेश ठाकुर, आजाद ठाकुर, शैलेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, कुलदीप गेहलोत, वीरेन्द्र जाट, कन्हैयालाल वर्मा, महेन्द्र सोलंकी, प्रतीक पंकज भारती, संजय दिवटे संस्था के सभी पदाधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित नवरंग डांडिया में शामिल होकर धर्मलाभ लें और गरबों की मनमोहक प्रस्तुतियां देखें।