top header advertisement
Home - उज्जैन << नवरात्रि पर्व पर किया अन्नदान

नवरात्रि पर्व पर किया अन्नदान



उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा द्वारा नवरात्रि पर्व दौरान श्री श्री मौनी बाबा वेद विद्या प्रतिष्ठान स्थित विद्यालय में वेद की विद्या में अध्ययनरत बटुकों को खाद्य सामग्री भेंट की गई। जिसमें आटा, दाल, चावल, शकर एवं मिर्च मसाले आदि सामग्री विद्यालय के प्राचार्य को सौंपी गई। 
इस दौरान मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन आरजी पाठक एवं कार्यक्रम संयोजक लायन मीना दिनेश सिंघल थे। अध्यक्षता लायन दीपक राजवानी ने की। कार्यक्रम की रूपरेखा लायन एसएन चौधरी ने रखी एवं आभार सचिव लायन राजेश घाटिया ने माना। इस अवसर पर लायन अश्विन मेहता भी उपस्थित थे। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरजी पाठक ने सर्वप्रथम बाबा की समाधि के दर्शन कर विश्व शांति की प्रार्थना की एवं लायंस क्लब को ऐसी सेवा गति करते रहने पर जोर दिया। इस अवसर पर आश्रम के सभी बटुक अध्यापक एवं आचार्य मौजूद थे। कार्यक्रम पश्चात सभी बटुकों को स्वल्पाहार कराया गया।

Leave a reply