उज्जैन तिरुपति थीम पर माता मूर्ति
उज्जैन के गरबा पंडालो में आकर्षक माता जी की मुर्तिया बेथाई गई हे | इस दोरान गरबा पांडाल में अवतरित हुई
महिषासुरमर्दिनी
ने श्रधालुओ का मन मोह लिया | ऋषि नगर के आस्था युवा मंच के गरबा पंडाल में नए पुराने गानों पर रंगारंग गरबों की प्रस्तुति दी | ऋषि नगर में पिछले 20 वर्षों से गरबों का आयोजन कर रहा है आस्था युवा मंच |
उज्जैन नवरात्रि के चलते पूरा शहर मां काली की आराधना में लगा हुआ है ऐसे में समितियों द्वारा रंगारंग गरबों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है | इन गरबा कार्यक्रमों में पुराने और नए गीतों की धुन पर आकर्षक गरबे प्रस्तुत किए जा रहे हैं ऋषि नगर में आस्था युवा मंच के तत्वावधान में पिछले 1 महीने से बालिकाएं गरबों की रिहर्सल कर रही है | इस बार युवा मंच के गरबा पंडाल में माता जी की जो प्रतिमा स्थापित की है वह तिरुपति बालाजी मंदिर की थीम पर विराजित है| आस्था युवा मंच के गरबा पांडाल में महिषासुर वध का मंचन भी महिला कलाकार द्वारा आकर्षक रूप से किया गया जिसे उपस्थित दर्शकों ने बहुत सराहा |