राष्ट्र ध्वज लेकर निकले मक्का मदीना
उज्जैन। हर मुस्लिम के दिल में यह तमन्ना रहती है कि एक बार मक्का मदीने के दर्शन जीवन में जरूर करें, अपनी यही तमन्ना को पूरा करने पाक सफर उमराह के लिए नई पहल नई सोच संस्था के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ अभिभाषक इसराइल खान मंसूरी मक्का मदीना की यात्रा पर रवाना हुए। वे अपने साथ हिंदुस्तान का राष्ट्रीय ध्वज ध्वज लेकर रवाना हुए।
राष्ट्रभक्त इसराइल खान मंसूरी के जज्बे को देखते हुए उनको नई पहल नई सोच के शकेब अख्तर क़ुरेशी और क़मर अली ने राष्ट्रध्वज देकर भारत राष्ट्र के लिये खुशहाली और राष्ट्र के लिए अमन चैन की दुआ करने को कहा। इस अवसर पर नई पहल के महबूब खान पठान, सैयद शाहनवाज अली, इंजीनियर जाहिद मंसूरी, रफीक गोरी, राजा खान, इमरान शेख, बरकत शेख, सय्यद उबेद, निसार खान, फेज़ जाफरी आदि उपस्थित रहे।