उज्जैन में अब आवारा पशु रोड पर नहीं दिखेंगे .
दस्तक न्यूज़ उज्जैन। उज्जैन में जगह जगह रोड पर दिखने वाले आवारा मवेशी अब रोड पर नहीं दिखेंगे इसका पालन करने के लिए खुद हाईकोर्ट जबलपुर ने आदेश दिए है जिसको लेकर उज्जैन निगम आयुक्त व प्रशासन मिलकर बैठक करेगा जिसमे हिदायत दी जाएगी पहुपालको को की वे अपने मवेशी सड़को से हटा ले जिसके कारण आये दिन होने वाले हादसों में कमी आये। शहर में आये दिन पशु मालिकों व् निगम के बीच विवाद भी सामने आते है। आये दिन इन जानवरो की संख्या बढ़ती जा रही है। पूर्व में भी कार्रवाई हुयी है लेकिन अधिकारियों के तबादले के बाद फिर से पशुपालक मनमानी पर उतारे हो गए। 60 से पशु पालको से बातचीत कर उन्हें समझाया जाएगा अन्यथा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी . आवारा मवेशी की संख्या ज्यादातर पुराने शहर दानीगेट चमुंडा चौराहा और भी कई जगह रास्तो पर विचरण करती नजर आती है। जिससे की आने जाने वालो को समस्याओ से जूझना पड़ता है। इस बार हो सकता है प्रशासन निगम की समझाइस के बाद पशु पालक इन्हे बाढ़ो में रखना शुरू कर दे।