top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री नामदेव नवयुवक मंडल के हुए चुनाव, सचिन नामदेव बने अध्यक्ष

श्री नामदेव नवयुवक मंडल के हुए चुनाव, सचिन नामदेव बने अध्यक्ष


उज्जैन। श्री नामदेव नवयुवक मंडल उज्जैन के चुनाव नामदेव समाज की धर्मशाला 14 कलालसेरी पर सम्पन्न हुए। जिसमें सचिन नामदेव 43 मतों से विजयी हुए।
चुनाव समाज अध्यक्ष परमानन्द देशमा के निर्देशन में सम्पन्न हुए। विधिवत रूप से समपन्न हुई प्रक्रिया के बाद समाज के युवाओं ने मतदान में हिस्सा लिया तथा सचिन नामदेव 43 मतों से विजय घोषित किये गए। इस अवसर पर सभी युवाओं ने सचिन नामदेव का हार फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। गोपाल नामदेव, अजय नामदेव, जितेंद्र नामदेव, योगेंद्र तलंपुरिया, सत्यनारायण तोणगरिया, गिरीश नामदेव आदि ने बधाई दी।

Leave a reply