top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन फोटोवॉक का आयोजन, क्षीरसागर से होगी प्रारंभ

उज्जैन फोटोवॉक का आयोजन, क्षीरसागर से होगी प्रारंभ


उज्जैन। स्कॉट केलबी की विश्वव्यापी फोटो वॉक का आयोजन कल 5 अक्टूबर को शाम 7 बजे क्षीरसागर से होगा। जो कंठाल, सती गेट, छत्री चौक होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। 
सोसाइटी के सचिव धर्मेंद्र सोनी के अनुसार यह स्कॉट केलबी की विश्वव्यापी फोटो वॉक की घोषणा की यह 12वीं वर्षगांठ है जो कि दुनिया की सबसे बड़ी फोटो वॉक है। यह आयोजन 5 अक्टूबर को हजारों शहरों में हो रहा है। इसी श्रृंखला में उज्जैन में भी यह आयोजन होने जा रहा है, जो कि उज्जैन फोटोग्राफर्स सोसाइटी द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा हैं। जिसके चलते विभिन्न फोटोग्राफी कार्यक्रम, के बाद से आकार और लोकप्रियता में काफी वृद्धि हुई है। एक फोटो वॉक की अवधारणा सरल है। जिस शहर में वॉक लीडर्स द्वारा फोटो वॉक बनाए जाते हैं तथा कुछ घंटे सामाजिकता में बिताने के लिए वॉकर्स पूर्व निर्धारित स्थान पर मिलते हैं, छवियों को कैप्चर करना और समान विचारधारा वाले लोगों के साथ साझा करना। फोटो वॉक के अंत में, अधिकांश समूह स्थानीय रेस्तरां या भोजन पर अपनी छवियों और अनुभवों को साझा करने के लिए समूह में चर्चा करते हैं।

Leave a reply