साले की पत्नी से कर डाला गलत काम।
उज्जैन से करीब खाचरोद क्षेत्र का ये मामला है जहा गाँव के करीब में ही पास में रहने वाले गाँव चापानेर के मंगल दास पिता तुलसी दास ने अपने घर के पास में रहने वाले अपने साले की पत्नी को निशाना बनाया और दिन में घर में अकेली पाकर उसके साथ गलत काम किया साथ ही धमकाया और यह किसी को नहीं बताने को कहा। शाम को जब घर पर पति तो लोटा तो उसे पत्नी ने पूरा वाक्या बताया जिस पर पति ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया।
शादी का झाँसा देकर एक साल तक योन शोषण किया।
उज्जैन चिमनगंज थाने के मुताबिक उज्जैन के छोटी मायापुरी में रहने वाले बालेश्वर की है जिसने पोहा फैक्ट्री में साथ काम करने वाली युवती के साथ दोस्ती बढ़ाकर उसके साथ साल भर तक गलत काम करता रहा . महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो वो शादी से मुकर गया। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है