top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में हुआ गांधी जी के गानो  पर गरबा 

उज्जैन में हुआ गांधी जी के गानो  पर गरबा 


दस्तक न्यूज़ उज्जैन।  नवरात्रि में आपने माँ की भक्ति के गानो  पर गरबे करते हुए युवतियों को जरूर देखा होगा लेकिन उज्जैन के दहशरा मैदान पर हो रहे गरबे के आयोजन में कल अलग नजारा देखने को मिला जहा।  गांधी जयंती पर गांधी के गानो पर जमकर युवितयों ने गरबे किये।  नवरात्रि के चलते शहर में अनेक जगहों पर गरबों की धूम मची हुई है सारा शहर माता की भक्ति में लीन है और गरबे के माध्यम से माता की आराधना की जा रही है दशहरा मैदान पर आयोजित गरबा  पंडाल में  गरबा खेलने वाले और गरबा देखने वालों की भीड़ उमड़ रही है | कल गांधी जयंती होने के चलते गरबा करने वाली युवतियों ने गाँधीजी और मोदी के गानों पर विशेष प्रस्तुती दी। गाने के ये बोल रहे  मोदीजी गुजराती  के बोलबाले। 

Leave a reply