top header advertisement
Home - उज्जैन << प्लाग रन में दी सुमधुर गीतों की प्रस्तुति

प्लाग रन में दी सुमधुर गीतों की प्रस्तुति



आज 30वें नवदुर्गा उत्सव में देंगे भक्ति गीतों की प्रस्तुति
उज्जैन। गांधी जयंती के अवसर पर नगर पालिका निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ निकाली गई प्लाग रन में शहर के गायक ज्वलंत शर्मा ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी।
गायक ज्वलंत शर्मा ने गीतों के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के अनुरोध बंद करें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग का व्यापक प्रचार किया। साथ ही वे पूरी प्लाग रन में डीजे गाड़ी पर गीत सुनाते और लोगों को जागृत करते हुए चले। वहीं आज 3 अक्टूबर को मां जयदुर्गा जागरण समिति अशोक नगर के 30वें दुर्गा उत्सव में रात 8 बजे से ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भव्य आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसके आयोजक ओम भारद्वाज एवं आनंद बागोरिया होंगे।

Leave a reply