प्लास्टिक प्रतिबंध के लिए 5 हजार ईकोफ्रेंडली थैलियों का वितरण
उज्जैन। वैश्य महासम्मेलन उज्जैन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को चरण बद्ध तरीके से प्रतिबंधित करने हेतु टावर चौक फ्रीगंज से 5000 ईकोफ्रेंडली थैलियों को वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधीश शशांक मिश्रा, एसपी सचिन अतुलकर, नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने मां सरस्वती की पूजा कर एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। संचालन प्रमुख समाजसेवी कैलाश विजयवर्गीय ने किया। वैश्य समाज के संभाग अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने जिलाधीश का पुष्प हार से स्वागत किया। जिला अध्यक्ष अंबालाल माहेश्वरी ने उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर को पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश के युवा संभाग प्रभारी विवेक गुप्ता, युवा अध्यक्ष पराग काबरा, युवा महामंत्री सुनील पोरवाल एवं अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भगवानदास एरन, विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष शिव विजयवर्गीय, माथुर वैश्य समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, मोड़ समाज से महेश गुप्ता, भारती गुप्ता, उमेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, राजेश गुप्ता काकाजी स्वीट्स, अजीत अग्रवाल लघु उद्योग भारती, निलेश चंदेल लघु उद्योग भारती, प्रमोद जैन भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष, सुभाष मित्तल, गोपाल अग्रवाल, गिरीश हरभजनका, प्रमुख समाज सेवी प्रकाश चित्तौड़ा, वैश्य महासम्मेलन उज्जैन के मीडिया प्रभारी महेश खंडेलवाल, नवीन गुप्ता, सुभाष धारवा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।