top header advertisement
Home - उज्जैन << विशेष ग्रामसभा में बताए पॉलीथीन के दुष्परिणाम, दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

विशेष ग्रामसभा में बताए पॉलीथीन के दुष्परिणाम, दी सरकार की योजनाओं की जानकारी



उज्जैन। मक्सी रोड़ स्थित ग्राम पंचायत हरसोदन में विशेष ग्रामसभा का आयोजन गांधी जयंती पर किया गया। जिसमें जिला पंचायत और जनपद पंचायत सहित राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और पॉलिथीन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में घटिया विधानसभा के विधायक रामलाल मालवीय, जिला पंचायत के सीईओ नीलेश पारीक, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, जनपद पंचायत सीईओ हेमलता शर्मा अतिथि के रूप में मौजूद रहे। ग्राम पंचायत परिसर में सभी ग्रामीणों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं और परेशानी से प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय को अवगत करवाया। अधिकारियों ने संबंधित शिकायती पत्रों को लेने के बाद निराकरण करने का आश्वासन दिया। अतिथियों ने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग आज बड़ा ही घातक साबित हो रहा है, पॉलिथीन से मवेशियों को नुकसान तो होता ही है साथ ही खूबसूरत धरा को भी नुकसान पहुंचाती है। इसीलिए हम सबको पॉलिथीन का उपयोग त्याग कर पूर्वजों के समय में किए जाने वाले   कपड़े की थैलियों का उपयोग करना चाहिए। साथ ही हमारे घर के आस-पास हम सबकी जिम्मेदारी है कि साफ स्वच्छ रहे और अपने पड़ोसियों को भी जागरूक कर ध्यान रखें पंचायत क्षेत्र और मोहल्ले अगर साफ-सुथरे और स्वच्छ होंगे तो कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। इसीलिए सरकार जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ आम जनता की भागीदारी होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर मौजूद विधायक रामलाल मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, सरपंच राधेश्याम पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जवाहरलाल मालवीय, ग्राम पंचायत सचिव करण सिसोदिया, वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा, हाजी पटेल, बनेसिंग दरबार, युवा नेता सुशील पाटीदार, प्रवीण जाट हरियाली को बढ़ावा देने के लिए मुक्तिधाम पहुंचे तथा वहां पौधारोपण किया गया।

Leave a reply