गांधी जयंती पर माधवनगर चिकित्सालय में "स्वच्छता दिवस" मनाया गया
उज्जैन | बुधवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य मे शासकीय माधवनगर चिकित्सालय उज्जैन में "स्वच्छता दिवस" मनाया गया। सभी कर्मचारी अधिकारियों द्वारा सुबह 8 बजे उपस्थित होकर प्रभारी चिकित्सक डॉ. महेश मरमट, डॉ. मनोज शाक्य एवं डॉ. आभा जेथलिया की अगुवाई मे संस्था के सभी विभागों मे जाकर कर्मचारियों एवं मरीजों से सफाई के लाभ एवं आवश्यकता के बारे मे संवाद किया गया एवं जागरूकता उत्पन्न की गई। अलग-अलग विभागों मे कार्य कर रहे सफाईकर्मियों का सम्मान पुष्पमाला पहना कर किया गया एवं अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया गया। शासन के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को सफल बनाने के किये सभी कर्मचारियों एवं जनसामान्य को जागरूक करने के लिए संदेश दिया गया।