अतिक्रमण में भेदभाव का आरोप लगाकर सड़क पर उतरे रहवासी
आज देसाई नगर क्षेत्र के रहवासी मुख्य चौराहे पर आकर धरने पर बैठ गए इनके धरने पर बैठने का कारण नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सर्विस रोड के लिए मार्ग चौड़ीकरण में भेदभाव बरता जाना था | रहवासियों का आरोप था कि विकास की दृष्टि से सर्विस रोड बनाई जा रही है अच्छी बात है लेकिन सर्विस रोड बनाने में हमारे घरों का ज्यादा हिस्सा तोड़ा जा रहा है जबकि भाजपा से जुड़े नेताओं के घरों के हिस्से कम तोड़े जा रहे हैं |इसी भेदभाव को लेकर रहवासियों ने पहले चक्का जाम किया और फिर मुख्य चौराहे पर धरना देकर बैठ गए | क्षेत्रीय पार्षद राजकुमार ललावत और निगम अधिकारियों द्वारा राम वासियों को समझाने की सारी कोशिशें बेकार रही रहवासियों का कहना था कि निगमआयुक्त आकर हमारी समस्या को सुनें |बाद में निगमआयुक्त प्रतिभा पाल के धरना स्थल पर पहुंचने और उनकी समस्याओं को शीघ्र हल करने की समझाइश पर रहवासियों ने धरना समाप्त किया |