उज्जैन में वैश्य महासभा द्वारा 5000 इको फ्रेंडली बैग वितरित किए गए
उज्जैन दस्तक न्यूज़। अब होगा बिना पॉलीथिन के जी हां ये संकल्प उज्जैन का हर नागरिक ले रहा है। इसी कड़ी में आज उज्जैन में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम चलने के साथ ही समाज सेवी संगठन इको फ्रेंडली बैग वितरित करने में जुट गए हैं । वैश्य महासभा के संभाग प्रभारी विवेक गुप्ता के नेतृत्व में 5000 इको फ्रेंडली बैग वितरित किए गए । इस दौरान उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा, एसपी सचिन अतुलकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। ख़ास बात ये है की एक तरफ जहां प्लास्टिक जीवन के लिए खतरा बनता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है इसके अलावा स्वच्छता अभियान में भी सिंगल यूज्ड प्लास्टिक बाधा बन रहा है । इसी वजह से जिला प्रशासन भी इको फ्रेंडली बैग्स वितरित करने की मुहिम को बल दे रहा है।