top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री राजपूत करणी सेना करेगी प्रदर्शन एससीएसटी एक्ट के खिलाफ

श्री राजपूत करणी सेना करेगी प्रदर्शन एससीएसटी एक्ट के खिलाफ


उज्जैन दस्तक न्यूज़ । उज्जैन की सड़को पर उतरेगी श्री राजपूत करणी सेना करेगी प्रदर्शन।   केंद्र सरकार द्वारा एससी एसटी एक्ट पर मार्च 2018 के फैसले के खिलाफ दायर पुनः विचार याचिका के संबंध में आए फैसले बिना जांच गिरफ्तारी के, निर्णय के फैसले का विरोध पूरे देश में करणी सेना द्वारा किया जाएगा।   

इस पुरे मामले को लेकर  प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने बताया बिना जांच गिरफ्तारी से लाखों बेकसूर जन इस फैसले के शिकार होंगे तथा प्रधानमंत्री के नाम पुनः विचार के लिए पूरे प्रदेश में ज्ञापन दिया जाएगा एवं जल्द ही रैलियो के माध्यम से विरोध दर्ज करवाया जाएगा। जिसमें सम्पूर्ण सवर्ण व पिछड़ा वर्ग को साथ लिया जाएगा। शहर अध्यक्ष शुभम सिंह के अनुसार जल्द ही रणनीति बनाकर करणी सेना प्रदर्शन हेतु मैदान में उतरेगी।

Leave a reply