उज्जैन निगम के प्लॉग रन में दौड़ा पूरा शहर
आज उज्जैन में नगर निगम द्वारा प्लॉग रन का आयोजन किया गया जिसमे उज्जैन के लोगो ने बढ़चढ़कर भाग लिया। उज्जैन वैसे ही ज़िंदा दिल शहर है जहा के लोग हर आयोजन को दिल से करते है। रैली का उदेश्य महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता मिशन को लेकर शासन की सिंगल पलास्टिक प्रतिबंधित नीति के तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और मानक प्लास्टिक ही बेचने और उपयोग ना करने की शपथ दिलाई |
दरअसल आज देश महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है और इसी के चलते महात्मा गांधी का सपना पूरा करने के लिए सरकार की सिंगल यूज़ प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की नीति आज उज्जैन में लागू होगी | इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे स्कूली और कॉलेज के छात्र ने क्षीरसागर मैदान से प्रारंभ होकर गोपाल मंदिर तक खत्म होने वाली प्लाग रैली में भी हिस्सा लिया जिसमें स्वच्छता का संदेश देते हुए छात्र दिखाई दिए। दौड़ के दौरान रस्ते में पड़े कचरे को उठाकर थैली में रखकर उसे गोपलमदिर पर इकट्ठा किया गया | जिसमें पूर्व मंत्री पारस जैन सहित शहर के गणमान्य नागरिक और स्कूली बच्चे ने भाग लिया |