top header advertisement
Home - जरा हटके << पुलिस ने जेल में बंद किया तोता, लोगों ने की कानूनी सहायता देने की पेशकश, जानें पूरा मामला...

पुलिस ने जेल में बंद किया तोता, लोगों ने की कानूनी सहायता देने की पेशकश, जानें पूरा मामला...



नीदरलैंड्स। डच पुलिस थाने में बंद एक छोटे तोते की एक तस्वीर ने एक नए शब्द 'जेलबर्ड' को नया अर्थ दे दिया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर इस पक्षी की तस्वीर वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुरुवार को मध्य डच शहर उट्रेच में दुकान से चोरी करने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उस वक्त वह तोता उसके कंधे पर बैठा हुआ था। पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन पिंजरा नहीं होने की वजह से तोते को सैंडविच और पानी देकर एक पुलिस सेल में रख दिया गया। इसके बाद पुलिस ने उस अकेले पक्षी की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट कर दिया।

इसके साथ ही एक स्थानीय समाचार स्टेशन ने उस पक्षी की पहचान छिपाने के लिए उसकी आंखों के ऊपर एक काली पट्टी लगाई। पुलिस ने अपनी पोस्ट में लिखा- हमने हाल ही में दुकान में चोरी करने के मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान हमें यह गुप्त गवाह संदिग्ध के कंधे पर बैठा मिला था। मगर, हमें तब एहसास हुआ कि हमारे पक्षी को रखने के लिए पिंजरा नहीं था। हालांकि, इस छोटे प्राणी की अच्छी तरह से देखभाल की गई थी।

मगर, जैसा कि कुछ आपराधिक मामलों में देखा जाता है, पंखों वाले संदिग्ध की पहचान पर भी भ्रम था। पुलिस ने इसे एक पैराकीट कहा, लेकिन कई लोगों ने तस्वीर देखकर कहा कि यह एक बौना तोता है। इसके बाद यह तस्वीर जल्द ही वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर इस पर इसे लेकर कमेंट्स की बाढ़ आ गई।

कुछ लोगों ने लिखा- यह पक्षी 'कैनरी की तरह नहीं गाएगा' और 'उसे जमानत दिए जाने से वंचित कर दिया गया क्योंकि उसके उड़ जाने का खतरा था।' कुछ ने तोते को कानूनी सहायता दिए जाने की पेशकश भी की और कहा कि क्या इसे अदालत के सामने ले जाना चाहिए। पुलिस ने उसी दिन संदिग्ध को रिहा कर दिया और वह पक्षी तुरंत ही उसके कंधे पर बैठ गया।

Leave a reply