top header advertisement
Home - उज्जैन << 4 सालों से जयसिंहपुरा में बिक रही अवैध शराब

4 सालों से जयसिंहपुरा में बिक रही अवैध शराब



रहवासियों ने कलेक्टर, एसपी को की शिकायत-कहा महिलाएं घर से निकलने में डर रहीं, शराबियों का लगा रहता है जमघट
उज्जैन। जयसिंहपुरा के राधाकृष्ण मंदिर के पास पिछले 4 वर्षों से अवैध रूप से शराब बैखोफ होकर बैची जा रही है। यहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, महाकाल थाना पुलिस के प्रश्रय के कारण कई बार आवेदन देने के बावजूद असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, हालात ऐसे हैं कि पास में स्कूल जाने वाले बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है, महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
उक्त बात जयसिंहपुरा राधाकृष्ण मंदिर क्षेत्र के रहवासियों ने एसपी तथा कलेक्टर को की गई शिकायत में कही। रहवासियों ने कहा कि असामाजिक तत्व बाहुबली है, जिनके द्वारा मंदिर के पास अवैध शराब बैखोफ बैची जा रही है, जिसके कारण यहां शराबियों का जमावड़ा बना रहता है। आए दिन वाहनों के कांच फोड़ना, अप्रिय वारदातों के साथ अवांछित गतिविधियां चल रही हैं, मोहल्लेवालों को धमकाते हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हैं, माता बहनों का घरों से निकलना दुश्वार हो रहा है। मंदिर का पुजारी भी अपनी जान जाने के डर से इनका विरोध नहीं कर पा रहा। रहवासियों ने वीडियो क्लीप भी आवेदन के साथ सौंपी। साथ ही आरोप लगाया कि महाकाल थाना पुलिस का पूरा प्रश्रय मिलने से ये बैखोफ बने हुए है। अवैध शराब का परिवहन दो पहिया, चौ पहिया वाहनों से होता है। ज्ञापन सौंपकर मांग की कि इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए छापा मार कार्रवाई की जाए ताकि आरोपी पुलिस के शिकंजे में हो तथा क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।

Leave a reply