जैकी श्राफ के बिग फैन ने गरीब बस्ती के बच्चों को पीवीआर में दिखाई ‘वॉर’
उज्जैन। जैकी श्राफ और उनके बेटे टाइगर श्राफ के बिग फैन उज्जैन शहर के रवि ने टाइगर श्राफ की फिल्म वॉर रीलिज होने पर 50 गरीब बस्तियों के बच्चों को वार फिल्म पीवीआर में दिखाई। इसमें सभी बच्चे ऐसे थे जिन्होंने कभी मॉल में फिल्म नहीं देखी। इस दौरान रवि ने बच्चों को पिज्जा बर्गर की पार्टी भी दी।
रवि ने कहा जब भी जैकी श्राफ या टाईगर श्राफ की कोई फिल्म रिलीज होती है तो वह यह सब करते हैं। मगर इस बार मौका था टाईगर को अपने आइडियल रितीक रोशन के साथ काम करने का जो सपना था वह पूरा हो गया। दोनों की जोड़ी फिल्म में मस्त रही। रवि ने बताया कि 30 साल पहले जैसे जैकी दादा और अनिल कपूर की जोड़ी कमाल करती थी यह जोड़ी भी वहीं कमाल करेगी।