चामुंडा को छोड़ पूरे शहर में ट्रेफिक सिग्नल बंद
यातायात सिग्नलों को प्रारंभ करावे नगर निगम, ट्राफिक पुलिस- रवि राय
उज्जैन। उज्जैन को स्मार्ट सिटी के तहत आधुनिक हाईटेक बनाने के प्रयास लगभग 4 वर्षों से किये जा रहे हैं लेकिन नगर निगम एवं यातायात पुलिस विभाग का संयुक्त कार्य नगर के यातायात सिग्नल, मात्र चामुंडा माता चौराहे को छोड़कर लगभग सभी सिग्नल बंद पड़े हैं। जिससे उज्जैन शहर का यातायात अव्यवस्थित है।
उक्त आरोप शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने लगाते हुए कहा कि निगम द्वारा अनुबंध अनुसार ठेकेदारों को यातायात सिग्नल पर विज्ञापन की स्वीकृति इस शर्त पर दी गई है कि वह यातायात सिग्नलों का संचालन संधारण करेंगे। परंतु नगर निगम के अधिकारी आंखें बंद कर नगर भ्रमण करते हैं एवं नगर का संचालन भी करते हैं। रवि राय ने कहा कि इन अव्यवस्थाओं को नगर निगम शीघ्र ठीक करे उसके बाद ही स्मार्ट सिटी का ढोल पीटे।