top header advertisement
Home - उज्जैन << 100 निराश्रितों को 10-10 किलो अन्न वितरित

100 निराश्रितों को 10-10 किलो अन्न वितरित



उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा मंगलवार को ढांचा भवन सांदीपनि नगर में 100 निराश्रित बुजुर्गों को अन्न 10-10 किलो अन्न वितरित किया गया।
युवा मंच सत्संग समिति अध्यक्ष मनोहर परमार के अनुसार इस दौरान रवीन्द्र पोरवाल द्वारा 2501 रूपये अन्न वितरण हेतु प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के गोपाल बागरवाल, लायंस क्लब महाकाल के कैलाश डागा, संतोष शर्मा, किशोरकुमार भाटी, मुकेश भाटी, पंडुरिनाथ जैन, भेरूलाल रामी, समिति की महिला मंडल अध्यक्ष कविता राय, कुसुम तोमर, द्रोपदी राठौर, पुष्पा बलबेरे, सुशीला राठौर, संगीता राय आदि मौजूद रहे।

Leave a reply