top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के अनिल दोहरे को गेलेंट्री अवार्ड

उज्जैन के अनिल दोहरे को गेलेंट्री अवार्ड



अनंतनाग में पदस्थ दोहरे पुलवामा हमले में दो घायल साथियों को बचाकर लाए थे, गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित
उज्जैन। उज्जैन के अनिल दोहरे को आतंकवादियों से लोहा लेकर अपने साथी जवानों की प्राणों की रक्षा करने के लिए गेलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। वे सीआरपीएफ में कास्टेबल विंग अनंतनाग में पदस्थ हैं।
सार्थक नगर के पास शिव परिसर में रहने वाले अनिल दोहरे 2013 में सीआरपीएफ भर्ती हुए थे। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जब 3 आतंकी और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई तो उस बच दो जवान घायल हो गए जिन्हें अनिल दोहरे रेस्क्यू ऑपरेशन दौरान बचाकर लाए थे। उनकी इस वीरता पर गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गेलेंट्री अवार्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 100 बटालियन आरएएफ के कार्यक्रम में अहमदाबाद में सम्मानित किया गया। अनिल दोहरे के पिता स्व. रामदयाल दोहरे भी मध्यप्रदेश पुलिस में थे तथा बड़े भाई दिलीप दोहरे भी मध्यप्रदेश पुलिस में 32 बटालियन उज्जैन में पदस्थ हैं। 

Leave a reply