हमारा लक्ष्य हो सौ प्रतिशत कार्य हिंदी भाषा में करना
भारतीय जीवन बीमा निगम में हिंदी पखवाड़े के समापन पर गायन, नारा लेखन, प्रश्न मंच प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
उज्जैन। हमारा लक्ष्य सौ प्रतिशत कार्य हिंदी भाषा में करने का होना चाहिए तभी हम अपना संदेश जन जन तक पहुंचाने में सफल होंगे।
उक्त बात भारतीय जीवन बीमा निगम की दशहरा मैदान स्थित शाखा में हिंदी पखवाड़े के समापन के अवसर पर शाखा प्रबन्धक राहुल भटनागर ने कही। भटनागर ने हिंदी पखवाड़े में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण किए। गायन में प्रथम पुरस्कार अर्चना बिस्वास, द्वितीय विश्वनाथ शिंदे, तृतीय रत्ना मुखर्जी और प्रोत्साहन पुरस्कार आशीष सेमुअल ने प्राप्त किया। हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम प्रकाश बांगर, द्वितीय शोभा मीणा, तृतीय दीपिका सक्सेना रहीं। प्रश्न मंच में टीम सानंद प्रथम रही जिसमें सुनील उपाध्याय, आशीष सेमुअल, कमलकिशोर पंथी, दीपिका सक्सेना, अर्चना बिस्वास, अंजना चौरसिया प्रथम रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत हो रहे प्रशासनिक अधिकारी एम. एल. मालवीय का सम्मान शाखा के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा किया गया। संचालन कुलदीप सिंह क्षत्रिय ने किया।