उज्जैन के वरिष्ठजनों को मिलेगी विशेष पहचान-पत्र की सौगात -कलेक्टर
वृद्धजनों के लिये प्रतिष्ठान विशेष छूट प्रदान करें, कलेक्टर ने अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर की अपील
उज्जैन | मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर विक्रम कीर्ति मन्दिर के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की मौजूदगी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने कार्यक्रम में शामिल हुए वृद्धजनों को अवगत कराया कि उनके प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रदर्शित करने के उद्देश्य से जिले के वरिष्ठजनों को विशेष पहचान-पत्र की सौगात दी जायेगी। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालकों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों में एक अक्टूबर से वृद्धजनों (60 वर्ष एवं उससे अधिक) के लिये उनके प्रतिष्ठान से खरीदी करने पर 15 प्रतिशत की विशिष्ट छूट दिये जाने की अपील की गई है। साथ ही समस्त प्रतिष्ठानों के संचालकों को एक घोषणा-पत्र भी दिया गया है कि वे वृद्धजनों को दिये जाने वाली छूट की घोषणा अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर भी प्रदर्शित करें।
कलेक्टर ने कार्यक्रम में कहा कि वृद्धजनों के सम्मान को बनाये रखने और उनके अधिकारों को संरक्षित करने के लिये जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। वरिष्ठजन समाज के गौरव हैं। उन्होंने आज की और भावी पीढ़ी को तैयार करने में विशिष्ट सहभागिता की है। वरिष्ठजनों को विशेष पहचान-पत्र प्रदाय कर उन्हें सभी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त हों, ऐसे प्रयास किये जायेंगे। वरिष्ठजनों को अपने अधिकारों के संरक्षण के लिये आगे आना चाहिये। वर्तमान में डे-केयर सेन्टर्स की अत्यधिक आवश्यकता महसूस की जा रही है। समय के सदुपयोग के लिये ऐसे केन्द्र बेहद सार्थक होते हैं।
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि यह दिवस मनाने के पीछे उद्देश्य वृद्धजनों के अधिकार तथा समाज और परिवार में उनकी सम्मानजनक स्थिति के प्रति लोगों को जागरूक करना है। समारोह में तकरीबन 120 वरिष्ठजन मौजूद थे। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने सेवाधाम आश्रम में निवासरत 96 वर्षीय दिव्यांग वृद्ध श्री मधुकर कदम (मधु पहलवान) का सम्मान मंच पर शाल, श्रीफल भेंट कर किया। इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद अन्य वृद्धजनों का सम्मान उनके बैठक स्थान पर पहुंच कर उन्हें शाल, श्रीफल और मोती की माला भेंट कर किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री नीलेश पारिख, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग श्री सीएल पंथारी, सेवाधाम आश्रम के संस्थापक श्री सुधीरभाई गोयल, सर्वश्री कृष्णमंगलसिंह कुलश्रेष्ठ, प्रकाश चित्तौड़ा, अरविन्द जैन, हरिहर शर्मा, राजेन्द्र व्यास, शहर के प्रबुद्ध मित्र मण्डल, प्रबुद्ध परिषद, पेंशनर्स संघ और समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सुधीरभाई गोयल ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।