top header advertisement
Home - उज्जैन << नवरंग डांडिया में फ्री स्टाईल गरबों पर झूमे शहरवासी

नवरंग डांडिया में फ्री स्टाईल गरबों पर झूमे शहरवासी



उज्जैन। कालिदास अकादमी परिसर में नवरंग डांडिया 2019 में एक ओर मंच पर बालिकाएं माता की आराधना गरबों के माध्यम से कर रही हैं वहीं दूसरी ओर फ्री स्टाईल गरबों में शहरवासी गरबों का आनद ले रहे हैं।
संस्था के अध्यक्ष राम भागवत के अनुसार संस्था द्वारा नवरंग डांडिया में शहरवासियों के लिए भी गरबा खेलने की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत शहरवासी मंच पर बालिकाओं द्वारा किये जा रहे गुजराती, राजस्थानी धुनों पर मंच के एक ओर गरबा कर रहे हैं। संस्था के संस्थापक संरक्षक पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार, संस्था के सचिव लाला जागीरदार, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, उपाध्यक्ष राजेश जारवाल, मुकेश यादव, गोविंद सोलंकी, योगेश ठाकुर, आजाद ठाकुर, शैलेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, कुलदीप गेहलोत, वीरेन्द्र जाट, कन्हैयालाल वर्मा, महेन्द्र सोलंकी, प्रतीक पंकज भारती, संजय दिवटे संस्था के सभी पदाधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित नवरंग डांडिया में शामिल होकर धर्मलाभ लें और गरबों की मनमोहक प्रस्तुतियां देखें।

Leave a reply