top header advertisement
Home - उज्जैन << मिल की जमीन 300 करोड़ से अधिक की, कंपनी या संस्था को देकर कर सकते हैं मजदूरों का भुगतान

मिल की जमीन 300 करोड़ से अधिक की, कंपनी या संस्था को देकर कर सकते हैं मजदूरों का भुगतान



प्रभारी मंत्री भी सहमत, मुख्यमंत्री से चर्चा कराने का दिलाया भरोसा
बिनोद मिल्स श्रमिकों का प्रतिनिधि मंडल प्रभारी मंत्री से मिला
उज्जैन। संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति के तत्वावधान में श्रमिकों का प्रतिनिधि मंडल प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से सर्किट हाउस पर कलेक्टर शशांक मिश्र के समक्ष मिला। 
प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को ज्ञापन देते हुए जानकारी दी कि मजदूर उच्चतम न्यायालय से जीत चूके हैं और शासन को 2 वर्ष के भीतर मजदूरों को भुगतान करना है। यहां यह उल्लेखनीय है कि 2 हजार मजदूर दिवंगत हो चुके हैं और शेष मरणासन्न स्थिति में हैं। प्रतिनिधि मंडल ने गुहार लगाई कि शासन शीघ्र मजदूरों को भुगतान कर राहत प्रदान करें। कलेक्टर शशांक मिश्र ने प्रभारी मंत्री को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि उक्त जमीन 300 करोड़ से भी अधिक की है और किसी कंपनी या संस्था को देकर मजदूरों का भुगतान किया जा सकता है। प्रभारी मंत्री ने भी सहमति दी। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री से भी चर्चा कराने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मंडल में ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष सुनहरे, प्रद्योत चंदेल, हरीशंकर शर्मा, प्रहलाद यादव, मदनलाल ललावत, लक्ष्मीनारायण रजक, फूलचंद मामा, सतीश मुसले, राजूबाई बुंदेला, झीतरबाई आदि शामिल थे। 

Leave a reply