माधवराव सिंधिया ने उज्जैन को देश के कोने कोने से जोड़ा- ठाकुर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सिंधिया की पुण्यतिथि मनाई
उज्जैन। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमंत माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि सख्याराजे धर्मशाला में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय ठाकुर के नेतृत्व में मनाई गई।
इस अवसर पर ठाकुर ने श्रीमंत सिंधिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रेल मंत्री के रूप में इन्होंने मालवा को कई सौगातें दीं। उज्जैन से विशेष लगाव होने के कारण उज्जैन क्षेत्र को देश के कोने कोने से जोड़ा। आप एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ कुशल प्रशासक भी थे। जीवन भर आप ने दलित एवं सहारा वर्ग के लिए कार्य किया। इस अवसर पर सिंधियाजी द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने की शपथ ली गई। उक्त कार्यक्रम में शाहिद खान मंसूरी, डॉ. नागवंशी, राम जुनेजा, डीसी पंवार, धर्मशाला के प्रबंधक चौहान, यशपाल सिंह चौहान, मंसूर खान, चंचल जीनवाल, लखनसिंह लोहागढ़, रामसिंह दरबार, मानसिंह चौधरी, शकील कुरेशी, रफ्तार खान सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।