वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के साथ सभी घटकों ने किया महाराजा अग्रसेनजी का पूजन
उज्जैन। महाराजा अग्रसेनजी की जयंती पर निकले चल समारोह में वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश द्वारा निकास चौराहे पर सभी घटकों के साथ मिलकर महाराजा अग्रसेनजी का पूजन किया। साथ ही चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के संभाग अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अंबालाल महेश्वरी, युवा अध्यक्ष पराग काबरा, युवा महामंत्री सुनील पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष ओपी गुप्ता, मीडिया प्रभारी महेश खंडेलवाल, मोड़ समाज से महेश गुप्ता, भारती गुप्ता, राजेश गुप्ता काका स्वीट्स, जयश्री गुप्ता, उषा बजाज, मधु गोयल, अजय गुप्ता, मयूर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, तृप्ति मित्तल, संजय अग्रवाल, गिरीश हरभजनका, मनोज चौरसिया, तनुजा गोयल, विजयवर्गीय समाज के समाज अध्यक्ष शिव विजयवर्गीय, नरेंद्र धारवा, शिवनारायण माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, अशोक गुप्ता, माहेश्वरी समाज के परवालजी आदि सभी घटक समाज उपस्थित थे। इस मौके पर अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष भगवानदास एरन, ट्रस्टी विजय अग्रवाल, सीए संजय अग्रवाल, ट्रस्टी रामबाबू गोयल, दिलीप गर्ग, लायन राजेश गर्ग आदि का पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया गया। इससे पूर्व सुबह अग्रवाल समाज की प्रभात फेरी का भी वैश्य महासम्मेलन ने शहीद पार्क पर स्वागत किया।