स्व. माधवराव सिंधिया की 18वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित
उज्जैन। भारत सरकार में विभिन्न मंत्रालय मे केंद्रीय मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. माधवराव सिंधिया की 18वीं पुण्यतिथि आर्य समाज रोड़ स्थित कछवाय निवास पर मनाई गई।
कांग्रेस नेता सुनील कछवाय, नरेंद्र कछवाय के नेतृत्व में माधवराव सिंधिया की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कछवाय ने कहा कि स्व. माधवराव सिंधिया किसानों को अन्नदाता मानते थे। इस अवसर पर यशपालसिंह पंवार, रजाक भाई, धनश्यामदास बैरागी, हाकम केरवा, इंदर धानक, अजय वर्मा, अरविंद मालवीय, शैलेन्द्र परमार, राकेश परिहार, नरेंद्र दद्दु, लोकेश डान, राधेशयाम कलेसरिया, संजय कलेसरिया, सावन कछवाय, राहुल कछवाय, अमरीश प्रजापत आदि उपस्थित थे।