प्लास्टिक की थैली लेकर हाथों में थमाई कपड़े की थैली
रोटरी क्लब सदस्यों ने सब्जी मंडी में बताए प्लास्टिक की थैली के दुष्परिणाम
उज्जैन। पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वच्छता का संदेश लेकर रोटरी क्लब के सदस्य मक्सी रोड़ स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। यहां प्लास्टिक की थैली में सब्जियां खरीदकर ले जा रहे लोगों को रोका तथा उनसे प्लास्टिक की थैली लेकर कपड़े की थैली प्रदान की।
रोटरी क्लब द्वारा लोगों एवं सब्जी विक्रेताओं को प्लास्टिक की थैली के दुष्परिणामों के बारे में जागृत किया एवं प्लास्टिक बेग उपयोगकर्ता व्यक्तियों से प्लास्टिक बेग नष्ट कर बदले में काटन बेग उपलब्ध करवाये। इस अवसर पर रोटेरियल सजेन्द्र खरात, मुकेश जौहरी, डॉ. प्रमोद जैन, शाहीद हाशमी, रविप्रकाश लंगर, पुष्पा खरात, आशा जौहरी, डॉ. शुभा जैन, उरूशा हाशमी एवं श्रीमती लंगर उपस्थित रहीं।