सेंसेक्स में 310 अंक की गिरावट, निफ्टी 11425 के आसपास
बाजारों में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स करीब 310 अंक टूटकर 38,513 के आसपास नजर आ रहा है।
बाजारों में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स करीब 310 अंक टूटकर 38,513 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी करीब 90 अंक की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में दबवा देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.77 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.32 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। तेल-गैस शेयरों में भारी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।
बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी 1.42 की गिरावट के साथ 29,453.20 के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 2.35 फीसदी, आटो इंडेक्स 0.88 फीसदी, मेटल 2.46 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.73 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेस 1.22 फीसदीटूटकर कारोबार कर रहे है।
फिलहाल सेंसेक्स 310.28 अंक यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 38,512.29 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी करीब 90 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 11425 के आसपास नजर आ रहा है।