top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महावीर तपोभूमि एवं शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में 9 दिन विधान एवं दसवे दिन विश्व शांति महायज्ञ होगा

श्री महावीर तपोभूमि एवं शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में 9 दिन विधान एवं दसवे दिन विश्व शांति महायज्ञ होगा



क्रोध को जीतना जनत्व की प्रथम सीढ़ी है हम ढंग का नहीं ढोंग का जीवन जी रहे हैं सिद्ध शुद्ध बनने की फैक्ट्री यहीं परः- मुनि मार्दव सागर जी महाराज
श्री महावीर तपोभूमि में आज भक्तामर महामंडल विधान हुआ
ध्वजारोहण कर प्रारंभ हुआ नौ दिवसीय विधान दसवे दिन होगा विश्व शांति महायज्ञ 
उज्जैन।।मुनि श्री मार्दव सागर जी महाराज ने नवरात्रि के प्रथम दिन विधान महोत्सव के अंतर्गत कहा कि चक्रवर्ती सम्राट भरत ने प्रयाग इलाहाबाद मैं आकर अयोध्या में आज से ऋषभदेव भगवान की पूजा अर्चना की थी आज वही शुभ अवसर हमें प्राप्त हो रहा है आपने कहा कि क्रोध को जीतना जनत्व की प्रथम सीढ़ी है हम ढंग का नहीं ढोंग का जीवन जी रहे हैं सिद्ध शुद्ध बनने की फैक्ट्री यहीं पर है हमी में से मुनि आरिका आदि बनते हैं और अपना जीवन धन्य करते हैं  अपनी मोक्ष मार्ग की  यात्रा पूर्ण करते हैं विधान के पहले इसी के साथ घट यात्रा निकाल कर मंडल विधान का शुभारंभ किया गया जिसमें सर्वप्रथम आगे 51 महिलाएं कलश यात्रा के रूप में सुंदर सजे हुए कलश अपने सर पर रख कर घट यात्रा में चल रही थी डॉक्टर सचिन कासलीवाल ने बताया की ध्वजारोहण हीरालाल बिलाला ने किया मुख्य कलश स्थापना निर्मला फूलचंद छाबड़ा ने किया महाराज श्री के पाद प्रक्षालन का लाभ इंदर मल जैन को प्राप्त हुआ मुख्य पात्र में सोधर्मे के रूप में प्रकाश चंद जैन भरत चक्रवर्ती तेज कुमार विनायका कुबेर जय कुमार जी जैन एवं बाहुबली रमेश चंद चौधरी आदि को प्राप्त हुआ आज विधान के पुण्यअर्जक परिवार के रूप में तेज कुमार बाबूलाल विनायका थे
-----
श्री महावीर तपोभूमि में आज भक्तामर महामंडल विधान हुआ
ध्वजारोहण कर प्रारंभ हुआ नौ दिवसीय विधान दसवे दिन होगा विश्व शांति महायज्ञ 
उज्जैन ।श्री महावीर तपोभूमि में मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से नवरात्रि में प्रत्येक दिन अलग-अलग विधान कर महोत्सव के रूप में मनाया जाता है जिसमें जिनेंद्र भगवान की पूजा अर्चना कर भगवान के अभिषेक शांतिधारा बड़े भक्ति भाव पूर्वक नाच गाकर किए जाते हैं इस 10 दिवसीय महोत्सव में श्री भगवद महार्चना महोत्सव में 9 दिन तक ही अलग विधान कर दसवे दिन विश्व शांति महायज्ञ एवं अनुष्ठान किया जाता है जिसमें देशभर से लोग श्री महावीर तपोभूमि पहुंचते हैं आज विधान में भक्तामर महामंडल विधान की रचना कर मंडल जी का निर्माण कर महोत्सव मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम ध्वजारोहण तत्पश्चात 10 दिनों के लिए एक अलग चैत्यालय बनाकर भगवान विराजित किए गए जिसका बहुत अच्छे ढंग से सजाया गया चैत्यालय में शुद्ध कपड़े पहनकर ही अंदर जाया जा सकता है जिसमें महिलाएं लाल साड़ी तो पुरुष लाल धोती पंचों के जोड़ों में होते हैं
ट्रस्ट के सहसचिव डॉ सचिन कासलीवाल ने बताया कि रविवार से 10 दिवसीय श्री भगवत जिनेंद्र महार्चना महोत्सव के अंतर्गत ध्वजारोहण करने का सोभाग्य हेमंत प्रमिला बड़जात्या इंदौर एवं सर्व कार्य सिद्धि कलर्स  स्थापना करने का सौभाग्य डॉक्टर सौरभ जी आरती बिलाला अकोला एवं अखंड दीप प्रज्ज्वलित करने का सोभाग्य संभव आशिका बिलाला अकोला को प्राप्त हुआ महोत्सव के अंतर्गत संत निवास में विराजमान श्री 1008 आदिनाथ भगवान की शांतिधारा करने का सोभाग्य वीरसेन मोती रानी जैन को प्राप्त हुआ एवं प्रथम दिन भक्तामर विधान कराने का सोभाग्य कमल मोदी ,संजय बालमुकुंद जैन, जयेश जैन ,सुनील जैन ट्रांसपोर्ट ,मदनभाई हुमड़ इन पांचो परिवार को प्राप्त प्राप्त हुआ जिसमें इनके संपूर्ण परिवारों के लोगों ने एवं समाज व ट्रस्ट के अनेक लोगों ने भक्ति भाव पूर्वक मंडल विधान में भाग लिया एवं आज श्री 1008 महावीर भगवान की शांतिधारा करने का सोभाग्य प्रसन्न अमित रमेश कासलीवाल पांडिचेरी  को प्राप्त हुआ श्री 1008 मुनीसुव्रत नाथ भगवान की शांतिधारा करने का सोभाग्य राजेन्द्र लुहाड़िया को प्राप्त हुआ 
संपूर्ण लोगों का ट्रस्ट के द्वारा शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया आज प्रमुख रूप से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला अध्यक्ष कमल मोदी उपाध्यक्ष विमल जैन धर्मचंद पाटनी अतुल सोगानी पुष्पराज जैन राजेंद्र लुहाडिया सारिका जैन दिनेश जैन इंदर मल जैन आदि कई लोग मौजूद थे पंडित सुदर्शन जैन एवं श्रेयांश जैन पेन ड्राइव पिनड्राइ के सानिध्य में संपूर्ण पूजा मैं भक्ति भाव पूर्वक संपन्न हुई तत्पश्चात शाम को श्री जी की भव्य आरती हुई
सोमवार को आज होगा तपोभूमि में महावीर विधान

Leave a reply