top header advertisement
Home - उज्जैन << वर्ल्ड डायमंड कप बॉडी बिल्डिंग होगी औरंगाबाद में

वर्ल्ड डायमंड कप बॉडी बिल्डिंग होगी औरंगाबाद में



उज्जैन के शकेब कुरैशी होंगे तकनीकी कमेटी में
उज्जैन। वर्ल्ड डायमंडल कप बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता औरंगाबाद में होगी।
उक्त निर्णय औरंगाबाद में हुई वर्ल्ड डायमंड कप की सालाना एजीएम में लिया गया जिसमें भारत के 23 राज्यों से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग के महासचिव उज्जैन के शकेब अख्तर कुरेशी को तकनीकी कमेटी में रखा गया है। जो मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है और साथ में वरिष्ठ ऑफिशियल शाकिर मंसूरी को डायमंड कप बॉडी बिल्डिंग की बुक पोस्टर ट्राफी देकर सम्मानित किया। वर्ल्ड महासचिव डॉ. संजय मोरे और बेनी फ्रांसिस दादा ने बताया जो बॉडी बिल्डर विदेशों में खेलने नहीं जा पाते हैं  उनके लिए सुनहरा अवसर है। वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग खेलने का विदेशियों के साथ मौका दे रहा है। आईएफबीबी के नियम और कानून से उक्त स्पर्धा खेली जाएगी।

Leave a reply