भगवान महाकालेश्वर के आशीर्वाद से ही मैं राजस्थान का राजपाल बना हूं- राज्यपाल कलराज मिश्र
राजभवन राजस्थान जयपुर में महामहिम को दिया भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद
उज्जैन। भगवान महाकालेश्वर के आशीर्वाद से ही मैं राजस्थान का राजपाल बना हूं। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि राजस्थान के साथ देशभर में खुशहाली एवं समृध्दि हो।
उक्त बात राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने उस समय कही जब राजभवन राजस्थान जयपुर में पुजारी रमण त्रिवेदी एवं उनके साथ पहुंचे पंडित एवं पुजारियों ने उन्हें भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद दिया एवं उज्जैन आने का आमंत्रण महामहिम राज्यपाल को दिया। राज्यपाल ने पुजारी रमण त्रिवेदी एवं समस्त उनके साथ आए पंडित एवं पुजारियों का राजभवन जयपुर में सम्मान किया। यह पहला अवसर है कि भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद राजभवन राजस्थान जयपुर में दिया गया। पुजारी समाहित गोपाल त्रिवेदी ने बताया कि भगवान महाकाल सर्वशक्तिमान है एवं उनकी कृपा संपूर्ण विश्व में है। महामहिम राज्यपाल भगवान महाकाल के परम भक्त हैं एवं हमेशा महाकाल को याद करते रहते हैं। इस अवसर पर उन्होंने राज्य में सुख समृद्धि की प्रार्थना एवं राजस्थान के जनमानस को शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान महाकाल से कामना की। भगवान महाकालेश्वर के पुजारी रमण त्रिवेदी ने शाल, श्रीफल एवं माला भस्म आरती की भस्मी एवं पुष्प प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर पुजारी दिनेश त्रिवेदी, पुजारी सुशोभित त्रिवेदी, पुजारी संदीप त्रिवेदी, पुजारी समाहित त्रिवेदी, पंडित अमित उपाध्याय, मोहनलाल दुबे, एडवोकेट राकेश दीक्षित, एडवोकेट अनुभव चंदेल आदि मौजूद रहे।