पालकी में विराजमान होकर निकले अग्रसेन महाराज
ढोल नगाड़ों के साथ निकला भव्य चल समारोह, नगर भर में 51 से अधिक मंचों से हुई पुष्पवर्षा
उज्जैन। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव अंतर्गत रविवार शाम भव्य चल समारोह निकाला गया अग्रसेन महाराज पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले तथा रास्ते भर में चल समारोह का 51 से अधिक मंचो से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष अर्पित गोयल के अनुसार श्री अग्रसेन जयंती दिवस समारोह में रविवार सुबह प्रभातफेरी निकली तथा शाम 5.30 बजे श्री अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी में महाराजा अग्रसेनजी की पालकी का पूजन होगा तत्पश्चात भव्य चल समारोह प्रारंभ हुआ। पुरुष सफेद वस्त्र में तथा महिलाएं चुनरी की साड़ियों में चल समारोह में शामिल हुई। चल समारोह के संयोजक विजय अग्रावल, रविप्रकाश बंसल, दिलीप अग्रावल ने बताया कि चल समारोह अग्रवाल धर्मशाला से गोंदा चौकी, बुधवारिया, निकास, तेलीवाड़ा, कंठाल, बड़ा सराफा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी, पानदरीबा होता हुआ शगुन गार्डन रामघाट पहुंचा। जहां मुख्य समारोह एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता अर्जुन गर्ग दिल्ली, विशेष अतिथि समाजसेवी विष्णु गोयल इंदौर मौजूद रहे। अध्यक्षता अग्रवाल पंचायत न्यास अध्यक्ष भगवानदास एरन ने की। यहां भगवान अग्रसेन महाराज की सामूहिक आरती की गई। इस मौके पर सीए संजय अग्रवाल के सौजन्य से अग्रसेन जयंती महोत्सव 2019 में आयोजित समस्त प्रतियोगिताओं का पारितोषित वितरण किया गया। इस अवसर पर हरीश मित्तल, अनिल गर्ग गुमटी वाले, दिलीप अग्रावल मामा, रोहित एरन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।