top header advertisement
Home - उज्जैन << समर्पण ध्यान योग दर्शन शिविर की तैयारियों के लिए जुटे मध्यप्रदेश, गुजरात के साधक

समर्पण ध्यान योग दर्शन शिविर की तैयारियों के लिए जुटे मध्यप्रदेश, गुजरात के साधक



1 दिसंबर को दशहरा मैदान में होगा शिविर-30 हजार साधक जुटेंगे-विधायक, निगम सभापति भी पहुंचे बैठक में
उज्जैन। हिमालय के संत शिवकृपानंद स्वामी के सानिध्य में 1 दिसंबर को उज्जैन के दशहरा मैदान में होने वाले समर्पण ध्यान योग दर्शन शिविर की तैयारियों को लेकर रविवार को राम जनार्दन मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सोनकच्छ, देवास, नागदा सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों तथा गुजरात के करीब 250 साधक शामिल हुए।
मध्यप्रदेश के प्रमुख आचार्य भूषण खुल्लर के अनुसार 1 दिसंबर को होने वाले समर्पण ध्यान योग दर्शन शिविर में करीब 25 से 30 हजार साधक शामिल होंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से आयोजित हुई बैठक में 12 समितियां बनाई गई जिसमें प्रत्येक समिति 10-10 साधकों को लिया गया जिन्हें विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में विधायक डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष सोनू गेहलोत भी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। दोनों ने आयोजन में सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में मुख्य रूप से गोवा के ट्रस्टी सुरेश पटेल, गुजरात के आचार्य अमर भट्ट, उज्जैन के दीपक दीक्षित, प्रवीण नायक, राहुल राठौर, आशीष विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। योग प्रभा भारती (सेवा संस्था) ट्रस्ट मुंबई द्वारा आयोजित शिविर का संयोजक मध्यप्रदेश समर्पण ध्यानयोग परिवार होगा। उज्जैन में गुरू कार्य हेतु आने वाले साधकों की संपूर्ण व्यवस्था उज्जैन के साधक करेंगे।

Leave a reply