top header advertisement
Home - उज्जैन << कॉमेडियन हीरेन ने चलाई ठहाको की ट्रेन

कॉमेडियन हीरेन ने चलाई ठहाको की ट्रेन



लिटिल स्टार सीजन 2 में नन्हें बच्चों ने देशभक्ति, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन
उज्जैन। कालिदास अकादमी स्थित पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में मशहूर कॉमेडियन हीरेन त्रिवेदी ने सभी को हंसा-हंसाकर लोट पोट कर दिया। ए-1 इवेंट एसोसिएट द्वारा आयोजित लिटिल स्टार सीजन 2 में हीरेन ने ट्रेन, हेलीकॉप्टर, मिकी माउस, डोरेमोन, अमिताभ, राजकुमार, दिलीप कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा यहां तक कि नरेंद्र मोदी की आवाज को हूबहू प्रस्तुत कर खूब ठहाके लगवाए। 
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि के रूप में मौजूद आनंद शारदा परमार, ओम जैन, सुभाष पाठक, संतोष सालेचा, कमल किशोर शर्मा, जिनेश सराफ, आभा बांठिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विशेष रुप से कौशल्या देवी सुराणा, पुष्पा लोढ़ा उपस्थित रहे। ए-1 इवेंट एसोसिएट की अंजू मनोज सुराना के अनुसार नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति देख कर उपस्थित दर्शकों ने दांतो तले उंगली दबा ली। गणेश वंदना से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई। मनोविकास विशेष विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने मोला मेरे मोला प्रस्तुत कर सबकी आंखें नम कर दी। हजारों लाखों की संख्या को मास्टरमाइंड अबेकस के बच्चों द्वारा चुटकी बजाते हुए प्लस माइनस हल कर दिए। 4 से 7 वर्ष के बच्चों के ग्रुप में इतनी सी खुशी प्रस्तुत कर अभिभावकों को अचंभित कर दिया। ए मेरे वतन के लोगों गायन कर आजादी ग्रुप ने देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इस कार्यक्रम में मात्र 6 वर्ष की वैदेही पंड्या ने झांसी की रानी का नाट्य के रूपांतरण कर लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया। जय जैन और माधुर्य सुराणा का मूक अभिनय से यातायात के नियमों के पालन करने की प्रेरणा मिलीं। गरबों का प्रतिरूप महाराष्ट्र का प्रसिद्ध डांस गॉथल भी चर्चा का विषय रहा। ओम जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु ए-1 इवेंट का प्रयास सराहनीय है मैं नौनिहालों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। कार्यक्रम में हीरेन त्रिवेदी का सम्मान मौजूद अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जेएसजीआईएफ लाफ्टर शो विनर मनोज सुराना एवं ऐश्वर्या सुराणा ने किया अंत में आभार धर्मेंद्र जैन व भूपेंद्र लोढ़ा ने माना।

Leave a reply