गलत लेन में जा रही थी बस, महिला ने बस के सामने खड़ी कर स्कूटी
पिछले दिनों सरकार ने भारत में ट्रैफिक नियम काफी सख्त कर दिए। देश में आए दिन हो रहे सडक़ हादसों पर रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया है। हालांकि कई लोगों को यह रास नहीं आ रहा क्योंकि इसमें भारी-भरकम जुर्माना राशि वसूल की जाती है। कुछ ऐसे उदाहरण भी सामने आ चुके हैं, जिनमें चालान की राशि गाड़ी की कीमत से भी ज्यादा पाई गई।
आज हम जिस घटना के बारे में आपको बता रहे हैं, उसमें नियमों के पालन को लेकर एक महिला द्वारा दिखाई गई हिम्मत पर हर कोई फिदा हो रहा है। दरअसल केरल की यह महिला एक स्कूटी पर सवार थी। वह एक बस के सामने डटकर खड़ी हो गई। उसने ऐसा इसलिए किया ताकि बस के ड्राईवर को सीख दे सके, जो गाड़ी को गलत दिशा में लेकर आ गया था।
ड्राईवर ने महिला को सामने से हटने के लिए खूब कहा, लेकिन वह टस से मस नहीं हुई। आखिरकार ड्राईवर ने हार मान ली और बस को सही दिशा में मोड़ दिया। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।